मंगलवार, 25 मार्च 2008

सेहत का ख्याल भी रखता है लैपटाप!


चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाली एक भारतीय कंपनी ने खास किस्म का लैपटाप बनाया है। यह लैपटाप हृदय और पेट की जांच के अलावा गर्भधारण संबंधी परीक्षण भी करेगा।
'ट्रिविट्रान मेडिकल सिस्टम्स' के निदेशक ए बी शिवशंकर ने बताया है कि चिकित्सकीय परीक्षण से संबंधित चलती-फिरती मशीनें अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। यह मशीन लैपटाप और अल्ट्रासाउंड मशीन, दोनों तरह से काम कर सकती है। इसके जरिए ई-मेल द्वारा शरीर की जांच रिपोर्ट भी भेजी जा सकती है।
शिवशंकर के अनुसार परीक्षण करने वाला तंत्र साधारण से एप्पल मैकिनटाश लैपटाप कंप्यूटर पर काम करता है। इस सिस्टम में एक अल्ट्रासाउंड चिप मौजूद है जिसे ग्राहक की जरूरत के हिसाब से ढाला जा सकता है। यह लैपटाप हृदय संबंधी जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड द्वारा स्तनों व पेट की जांच के अलावा लेप्रोस्कोपी और सोनोग्राफी जैसे काम भी कर सकता है। लैपटाप की कीमत 12 से 30 लाख के बीच है और इसका वजन तीन किलोग्राम तक है।

कोई टिप्पणी नहीं: