बुधवार, 9 अप्रैल 2008

'आवारा' सर्वाधिक लोकप्रिय


राजकपूर की फिल्म 'आवारा' [1951] को आए साठ साल होने को हैं, लेकिन उसकी टक्कर की कोई फिल्म अब तक नहीं आ सकी है। ब्रिटिश विशेषज्ञों की यही राय है। वे इस फिल्म को 'सर्वाधिक लोकप्रिय सदाबहार फिल्म' का सबसे सटीक दावेदार मानते हैं। ब्रिटिश प्रोफेसर डिना आयोर्डनोवा और कई दूसरे विशेषज्ञों ने यह राय दी है। इन विशेषज्ञों ने कई तथ्य और प्रमाणों के आधार पर एक जर्नल में लिखा है कि 'आवारा' में 'सर्वाधिक लोकप्रिय सदबहार फिल्म' बनने का माद्दा है। 'साउथ एशियन पापुलर सिनेमा' नामक जर्नल के विशेष संस्करण में ब्रिटिश विशेषज्ञों ने भारतीय फिल्मों का लोहा माना है। इसमें दक्षिण एशिया से बाहर के देशों में भारतीय फिल्मों की सफलता पर चर्चा की गई है। आयोर्डनोवा ने कहा कि वह किसी भारतीय से मिलने से पहले ही भारतीय सिनेमा को जानने लगी थीं। उन्होंने कहा, 'मेरे जहन में ऐसी कोई फिल्म नहीं आती जो 'आवारा' से ज्यादा मजेदार हो।'

कोई टिप्पणी नहीं: